आरती करो हरिहर की करो , नटवर की , भोले शंकर की , आरती करो शंकर की ।।
सिर पर शशि का मुकुट संवारे ,
तारों की पायल झनकारे ,
धरती अम्बर डोले तांडव ,
लीला से नटवर की ,
आरती करो शंकर की ।
आरती करो हरि-हर की करो , नटवर की , भोले शंकर की , आरती करो शंकर की ।।
फणि का हार पहनने वाले ,
शम्भू है जग के रखवाले ,
सकल चराचर अगजग नाचे ,
ऊँगली पर विषधर की ,
आरती करो शंकर की ।
आरती करो हरि-हर की करो , नटवर की ,
भोले शंकर की , आरती करो शंकर की ।।
महादेव जय जय शिवशंकर ,
जय गंगाधर जय डमरूधर ,
हे देवो के देव मिटाओ ,
तुम विपदा घर घर की ,
आरती करो शंकर की ।
आरती करो हरि-हर की करो , नटवर की , भोले शंकर की , आरती करो शंकर की ।।
आरती करो हरिहर की करो , नटवर की ,
भोले शंकर की , आरती करो शंकर की ।।
Search
Search here.